ऐसी दीवानगी नहीं देखी,वोकल के प्रति चेतना जगाने की। प्रयागराज/ वोकल फार लोकल का उद्देश्य लेकर महाकुंभ 2025 में घाट-तट पर कई जगह जन चेतना जागते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हो वोकल फार लोकल और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करें पसीने की महक को देश के युवाओं की प्रतिभा का सम्मान करें।ऐसे उत्पादक खरीदें जिसमें देशवासियों के पसीने की महक को देश की युवाओं की प्रतिभा हो। “वोकल फार लोकल” के प्रति जन जागरूक रहते हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,अमित कुमा,विवेक विष्णु,उमाशंकर आदि स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति रहे।

ऐसी दीवानगी नहीं देखी,वोकल के प्रति चेतना जगाने की।
प्रयागराज/ वोकल फार लोकल का उद्देश्य लेकर महाकुंभ 2025 में घाट-तट पर कई जगह जन चेतना जागते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि हमारी प्राथमिकता हो वोकल फार लोकल और आत्मनिर्भर भारत के सपनों को पूरा करें पसीने की महक को देश के युवाओं की प्रतिभा का सम्मान करें।ऐसे उत्पादक खरीदें जिसमें देशवासियों के पसीने की महक को देश की युवाओं की प्रतिभा हो।
“वोकल फार लोकल” के प्रति जन जागरूक रहते हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,अमित कुमा,विवेक विष्णु,उमाशंकर आदि स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति रहे।

Related posts

Leave a Comment