आश्रम अघोर पीठ में गुरुदेव ने किया पार्थिव शिवलिंग पूजन

गोरखपुर । शिव रात्रि के पावन अवसर पर आश्रम अघोर पीठ में नित्य प्रतिपादित होने वाले सभी कार्यक्रमों के साथ ही साथ सुबह 9:30 बजे पीठ प्रमुख गुरुदेव अवधूत छबीले राम जी ने पार्थिवेश्वर शिवलिंग को दूध जल ठंडाई भांग एवं अन्य द्रव्य उनको निवेदित करने के बाद उन पर पांच प्रकार का रंग पांच प्रकार के फल पांच प्रकार के फूल इत्र इत्यादि चढ़ाकर उनका महाश्रृंगार करके उनकी तथा महाप्रभु जी की आरती उतारी । आरती के समय हर हर महादेव जय शिव शंभू की जयघोष से शेखपुरा आश्रम परिसर गुंजायमान हो गया ।आरती पूजन के पश्चात सभी भक्तों में मिठाई ठंडाई तथा चना हलवा प्रसाद का वितरण किया गया। दोपहर में सहभोज का आयोजन हुआ जिसमें अधिक संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस विशेष अवसर पर पूजनीय गुरुदेव पीठ प्रमुख अवधूत छबीले राम जी ने शिव की महिमा के बारे में भक्तों को बताया कि शिव निराकार भी हैं और उनका आकार भी है जिस आकार की लोग पूजा करते हैं। वास्तव में शिव का कोई रूप ही नहीं है शिव अनादि और अनंत है। शिव सदैव भाव के एवं समर्पण के भूखे रहते हैं। जिन्होंने अपना भाव उनको समर्पित किया शिव उनके ही हो गए। इस अवसर पर पूजन अर्चन हेतु गोरखपुर तथा आसपास के क्षेत्र से आए भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ दिनभर लगी रही। इस बात की जानकारी अघोरपीठ ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ रुप कुमार बनर्जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दीं ।

Related posts

Leave a Comment