प्रयागराज|आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर योगीराज पार्क यमुना सेक्टर झूसी प्रयागराज मैं भक्तों की पूजा पाठ करने के लिए भीड़ उमर पड़ी वहां के निवासियों द्वारा वहां पर महामृत्युंजय जाप रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना की व्यवस्थाओं के साथ भंडारे की भी व्यवस्था थी जहां पर लोग सुबह से ही आना शुरू हो गए थे यह महापर्व यहां के निवासी श्री शैलेंद्र पांडे जी और उनकी टीम द्वारा व्यवस्थित किया जाता है हर साल की भांति इस साल भी उन्होंने बड़ी धूमधाम से महाशिवरात्रि का पर्व अपने योगीराज पार्क में मनाया पूजा पाठ अर्चना के बाद वहां पर प्रसाद का वितरण किया गया वहां के निवासियों का कहना था महाशिवरात्रि के दिन सभी भक्त ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन लाखों लोग शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप जैसे विशेष पूजा-पाठ करते हैं। भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के लिए उन्हें जल, धतूरा और फूल अर्पित करते हैं वहां पर उपस्थित महिलाएं बच्चे पुरूष सभी ने बढ़-चढ़कर पूजा पाठ किया प्रमुखता से उपस्थित रही वहां के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार शर्मा शैलेंद्र पांडे ओमप्रकाश पांडे संजय मानस प्रियम मानसी आदि
योगीराज पार्क यमुना सेक्टर झूसी में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व
