गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों पर एक्टर के वकील ने लगाया विराम

इन दिनों आग की तरह गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की तलाक खबरें सोशल मीडिया पर फैल रही है। खबरें आईं थी कि गोविंदा का पत्नी आहूजा से तलाक होने वाला है। गोविंदा और सुनीता आहूजा अपनी शादी के 37 साल बाद पुरानी शादी को खत्म करने का फैसला ले रहे हैं। लेकिन, इस बीच गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की अफवाहों उड़ने के बाद उनके वकील सामने आए हैं। गोविंदा के वकील का नाम ललित बिंदल है। दरअसल, ललित बिंदल सिर्फ एक्टर के वकील ही नहीं, फैमिली फ्रेंड भी हैं। हाल ही में ललित बिंदल ने बताया है कि 6 महीने पहले सुनीता आहूजा ने तलाक की अर्जी दी थी।

क्या कहा ललित बिंदल ने?

 

इंडिया टुडे के साथ ललित बिंदल ने बातचीत के दौरान कहा कि, “हम हाल ही में नेपाल भी गए थे और साथ में पशुपति नाथ मंदिर में पूजा भी की थी। उनके बीच सबकुछ ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वे साथ हैं और हमेशा रहेंगे।”

 

ललित ने यह भी स्पष्ट किया कि गोविंदा और सुनीता अलग-अलग नहीं, बल्कि एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं। उन्होंने कहा- “गोविंदा ने सांसद बनने के बाद अपने ऑफिशियल कामों के लिए यह बंगला खरीदा था। यह बंगला उनके फ्लैट के ठीक सामने है। कभी-कभी काम करते-करते बंगले में सो जाते हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि दोनों साथ नहीं रहते हैं।”

 

वकील ने आगे कहा- “पॉडकास्ट में सुनीता ने जो बातें कहीं उनका गलत मतलब निकाला जा रहा है। जैसे उन्होंने कहा था कि मुझे गोविंदा जैसा पति नहीं चाहिए। लोग ये नहीं देख रहे कि उन्होंने आगे ये भी कहा कि मुझे उनके जैसा बेटा चाहिए। या जब सुनीता ने कहा कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ है उनके कहने का मतलब था कि वह काम कर रहे हैं। मैं आश्वासन दें सकता हूं कि वे हमेशा साथ रहेंगे। कोई तलाक नहीं होने वाला है।”

Related posts

Leave a Comment