WhatsApp में आया ये नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मैसेज

मेटा स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में भारतीय यूजर्स को एक नया फीचर वॉइस ट्रॉसक्रिप्ट्स नाम से दिया जा रहा है। इस फीचर की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अब इसे रोलआउट किया जा रहा है। नया फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए वॉइस मैसेजेस को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकेगा। फीचर का फायदा एंड्रॉयड ऐप में मिलने लगा है। और जल्द iOS ऐप में भी मिलेगा।

 

नए फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार भारत में भी इसे रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स चाहें तो किसी ऑडियो नोट को सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे। हालांकि, अभी हिन्दी भाषा का सपोर्ट इसमें नहीं मिल रहा है। ये फीचर जिन भाषाओं में ट्रांस्क्रिप्शन का विकल्प दे रहा है, उनकी लिस्ट में अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रशियन वगैरह शामिल हैं।

 

अगर आप कहीं शोर-शराबे में हैं या फिर ऐसी जगह है, जहां वॉइस मैसेज प्ले नहीं कर सकते हैं। नया फीचर काम आएगा। यूजर्स को सिंगल टैप करते ही मैसेज में कही गई बात टेक्स्ट की तरह दिखाई जाएगी और वे उसे पढ़ सकेंगे। वॉट्सऐप का कहना है कि ये कन्वर्सेशन करने का बेहतरी तरीका उपलब्ध करवाएगा।

 

दावा है कि ट्रॉस्क्रिप्शन की ये पूरी प्रक्रिया ऑन-डिवाइस होगी और वॉट्सऐप को इस ऑडियो या टेक्स्ट का एक्सेस नहीं मिलेगा। यानी इस फीचर के साथ प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे यूज

नया फीचर बाय- डिफॉल्ट डिसेबल है और आपको इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स ओपेन करें। 

इसके बाद Chats पर टैप करें।

अब आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद Voice message Transcripts पर टैप करना होगा और इसे इनेबल करना है।

इसके बाद आपको Chose Language ऑप्शन से अपनी भाषा का चुनाव करना होगा।

यहां Set Up now या Wait for WIFI में से चुनना होगा। आप जब चाहें ट्रांस्क्रिप्शन की भाषा में बदलाव कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment