कई बार मेल पर या बैंक स्टेटमेंट वाली पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल जरुर आती है, इसका अगर आप पासवर्ड हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान तरीके आपको बताएंगे। इन PDF डॉक्यूमेंट फाइल को हटाने के लिए आपको ऑनलाइन कई सारे टूल्स मिल जाएंगे, जिससे आप आसानी से इन पासवर्ड वाली फाइल्स का पासवर्ड को हटा सकते हैं। इनको हटाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करने की जरुरत नहीं है। इन आसान टिप्स के जरिए आप आसानी पासवर्ड को रिमूव कर सकते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं, कैसे करें।
ऑनलाइन टूल्स
आप किसी भी PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के लिए आप Smallpdf, iLovePDF जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। आप इन वेबसाइट्स पर जाएं। अपनी पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF अपलोड करें। पासवर्ड दर्ज करें और Unlock या Remove Password पर क्लिक करें। नई अनलॉक की गई PDF डाउनलोड करें, लेकिन आपको बता दें कि, इन वेबसाइट पर डाटा लीक होने का खतरा रहता है।
गूगल क्रोम ब्राउजर
यदि आपके कंप्यूटर में गूगल क्रोम है, तो आप आसानी से पासवर्ड हटा सकते हैं। सबसे पहले आप गूगल क्रोम खोलें। पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF को क्रोम में ड्रैग और ड्रॉप करें। जब आप PDF खोलें तो पासवर्ड में डालें। अब Ctrl+P (Windows) या Cmd+P (Mac) दबाएं। इसके बाद, ‘Destintation’ में Save as PDF सिलेक्ट करें और Save पर क्लिक करें। नई PDF सेव हो जाएगी, इसमें पासवर्ड नहीं होगा।