फाफामऊ। महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद नगर निगम द्वारा बेला कछार पार्किंग में सफाई अभियान चलाया गया गौरतलब है कि महाकुंभ मेले के लिए बेला कछार में पार्किंग बनाई गई थी जिसमें लखनऊ प्रतापगढ़ फैजाबाद की तरफ से आने वाली गाड़ियां खड़ी करवाई जा रही थी जिससे वहां काफी मात्रा में कूड़ा इकट्ठा हो गया था शनिवार को एक जेसीबी एक रोबोट तीन डंपर व दो ट्रैक्टर से 100 कर्मचारियों द्वारा कूड़े को हटाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय,जोनल अधिकारी जोन 7 नवनीत संखवार तथा सफाई व खाद्य निरीक्षक शशिकांत सिंह मौजूद रहे।
बेला कछार पार्किंग में नगर निगम ने चलाया सफाई अभियान
