मीना मंच सुगमकर्ताओं की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

बारा । प्रयागराज। ब्लाक संसाधन केंद्र जसरा घूरपुर में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजेल्स सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने के लिए सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों की 45 महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। संदर्भ दाता डायट प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी व आभा रानी ने विद्यालय स्तर पर कैसे मीना मंच को बालिकाओं के लिए सशक्त और उपयोगी बनाया जाये के गुण सिखाएं। उन्होंने तीन पावर एंजिल्स के साथ कैसे बालिकाओं के सेल्फ स्टीम को विकसित किया जा सके इसकी जानकारी भी प्रदान की। बालिकाओं को गुड टच और बैड टच के विषय में जानकारी दें तथा साथ ही साथ समय-समय पर अपने विद्यालय की बालिकाओं की काउंसलिंग भी करती रहें। खंड शिक्षा अधिकारी अखिलेश वर्मा ने सभी सुगमकर्ता शिक्षिकाओं से अपील किया कि वह संदर्भदाताओं के द्वारा दी गई जानकारी को विद्यालय में उपयोग करें। प्रशिक्षण में नाजिया सुल्ताना,निशा त्रिपाठी,उषा यादव, बुशरा ख़ानम,अर्चना मालवीय, रचना मौर्य आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Related posts

Leave a Comment