कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट, 3 बार हुआ एसिड अटैक

नैनी, प्रयागराज।नैनी थाना क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के समीप गुरुवार की रात लगभग साढ़े 8 बजे मामूली कहासूनी में पड़ोस के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से एसिड फेंका गया। इससे दूसरे पक्ष की दो महिला सहित चार लोग आंशिक रूप से झुलस गए। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

कॉटन मिल के समीप प्रमोद केसरवानी का बेटा वेदांत गुरुवार की रात पड़ोस के एक जनरल स्टोर की दुकान पर गुटखा खरीदने गया था। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के परिजन एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्ष के बीच सड़क पर मारपीट होने से राहगीरों व आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष बोतल में तेजाब लेकर आया और दूसरे पक्ष के लोगों पर फेंकने लगा। तेजाब के छींटे पड़ने से वेदांत के चाचा अनुज केसरवानी व मनोज केसरवानी, मां विनिता व चाची ममता झुलस गए।

तीन बार किया एसिड अटैक…..

वहीं वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ में तेजाब भरी बोतल लेकर आता है और अचानक वह दुकान के बाहर खड़े लोगों पर तेजाब से हमला कर देता है। रुक रुक कर उसने तीन बार अटैक किया। इसमें कुछ लोगो की आंशिक रूप से झूलसने की बात सामने आई है।

इस प्रकरण में नैनी प्रभारी वैभव सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जाएगी। जिसके बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment