वेद बोर्ड परीक्षा की चिंता खत्म होते ही खिले वेद छात्रों के चेहरे

परीक्षा केंद्र पर विश्राम के खुशनुमा मौके का लिया आनंद
प्रयागराज।
28 फरवरी से 4 मार्च तक हुई महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद संस्कृत शिक्षा बोर्ड वार्षिक परीक्षाएं आज खत्म हो रही हैं। झूसी के श्री स्वामी नरोत्तमानन्द गिरि वेद विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर वेद बोर्ड परीक्षा की चिंता खत्म होते ही वेद छात्रों के चेहरे खिल गए। छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर विश्राम के खुशनुमा मौके का आनंद लिया। आज अंतिम दिन वेद विषय की मौखिक परीक्षा के बचे हुए छात्रों ने पैनल के सामने परीक्षा दी।
5 दिन तक चले इस परीक्षा कार्यक्रम में प्रयागराज मण्डल के सभी वेद छात्र शामिल हुए। वेद पढ़ने वाले बटुक अपनी वेश-भूषा में अलग ही नजर आ रहे थे। परीक्षा देकर कोई बगीचे में टहल रहा था तो कोई छत पर नजारा देख रहा था। कई छात्र अपना ग्रुप बनाकर प्रकृति की गोद में खेलते भी नजर आए। महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय प्रयागराज के छात्र विवेक पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा के पहले बहुत चिंता हो रही थी, लेकिन अब अच्छा लग रहा है। परीक्षा बढ़िया होने की खुशी छात्र के चेहरे पर साफ दिख रही थी। इसी प्रकार संस्कृत में बोलने वाले वेद छात्र आयुष मिश्र ने परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं पर खुशी जताते हुए कहा कि यहाँ प्रतिदिन नाश्ता, भोजन आदि मिला। सब मिलाकर उसे यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा।
केंद्र व्यवस्थापक ब्रजमोहन पांडेय ने बताया कि वेद विभूषण अंतिम वर्ष (कक्षा 12) की परीक्षाएं महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन में होंगी। जबकि कक्षा 6 से 11 तक की लिखित एवं मौखिक परीक्षा यहाँ सम्पन्न कराई गई है। परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में हुई। प्रेक्षक, पर्यवेक्षक, केंद्राध्यक्ष, परीक्षक एवं कक्ष निरीक्षकों ने सभी छात्रों को सफल होने की शुभकामनाएं दीं और परीक्षा कार्य में लगे सभी अन्य सहयोगियों का आभार प्रकट किया।

Related posts

Leave a Comment