राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्तदिवसीय विशेष प्रशिक्षण में हुआ यातायात जागरूकता

घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस को सूचना देने पर मिलेगा ₹5000 का इनाम
 सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान
विद्या शंकर शुक्ला -हरबात संवाददाता
प्रयागराज। चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय विशेष शिविर में रोड सेफ्टी एवं यातायात पुलिस के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि  पवन कुमार पांडे, ट्रेफिक इंस्पेक्टर प्रयागराज ने सड़क सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सेवा हम तभी करेंगे जब सुरक्षित रहेंगे ।हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी अपने अस्तित्व को सुरक्षित रखना है,साथ ही उन्होंने सड़कों पर बरती जाने वाली लापरवाहियों पर विस्तृत और रोचक ढंग से प्रकाश डाला। अपने व्याख्यान मे उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता पर विशेष बल दिया। यातायात के नियमों में ट्रैफिक सिग्नल लाइट के सही प्रयोग को समझाया यातायात चिन्हों, यातायात नियमों को भी विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि सभी देशवासियों की जिम्मेदारी है कि एक अनुशासित समाज बनाएं। कार्यशाला में उपस्थित छात्र छात्राओं को उन्होंने सड़क सुरक्षा प्रतिज्ञा दिलाई। छात्रों के साथ सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्न के उत्तर भी दिए। गोल्डेन आवर,गुड सेमेंरिटेन,सड़कों के प्रकार, चिन्हों के बारे में बताने के साथ स्लोगन भी दिया “घायल को अस्पताल पहुंचाएं,बाद में फिर वीडियो बनाएं”
इस कार्यशाला के अंत में मुख्य कार्यक्रम अधिकारी राम चिरंजीव पाल ने पवन पाण्डेय का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि उनके द्वारा छात्र छात्राओं को मानवीय संवेदना व यातायात जागरूकता के प्रति दिए गए प्रशिक्षण से बहुत प्रभावित हुए हैं। साथ ही साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अजय प्रकाश खरे ने प्रमाण पत्र प्रदान कर व्याख्यान की सराहना किए।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार यादव, डाक्टर रमेश कुमार सिंह, डाक्टर मनीष कुमार सिंह, डाक्टर प्रमोद कुमार, डाक्टर यशवन्त कुमार समाजसेवी नितीश शुक्ल सतेन्द्र कुमार, रजित कुमार उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment