प्रयागराज: प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने के अवसर उपलब्ध कराने हेतु राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में व खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र के संरक्षण मे चाका ब्लाक से प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत चयनित दो विद्यालय पीएमश्री विद्यालय पालपुर एवं पीएमश्री विद्यालय उभारी में बुधवार 5 मार्च 2025 को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत छात्र छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं आनंद भवन का भ्रमण कराया गया। बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने हेतु उन्हें आनंद भवन में स्थित तारामंडल का भ्रमण कराया गया,जिसमें बच्चों ने आकाशगंगा व सौरमंडल के बारे में विस्तृत एवं आकर्षक जानकारी प्राप्त की। वहीं चंद्रशेखर आजाद पार्क में बच्चे अपने देश कीआजादी के गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा वहां स्थित संग्रहालय से भारत के प्राचीन इतिहास के बारे में विविध प्रकार की जानकारी प्राप्त की। खंड शिक्षा अधिकारी चाका द्वारा भ्रमण स्थल पर पहुंचकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन स्टेट अवॉर्डी शिक्षिका डॉ.रीनू जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पालपुर की हेडमास्टर ऊषा शर्मा, सहायक अध्यापक शत्रुघ्न सिंह, सविता व उभारी की हेडमास्टर साधना श्रीवास्तव, कुसुम बेदी व रेनू मिश्रा उपस्थित रहीं।।
पीएम श्री परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कराया गया शैक्षिक भ्रमण.
