उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 04.03.2025 से 06.03.2025 तक अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता -2024 (नाट्य महोत्सव) का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांक 04.03.2025 को मुख्य अतिथि श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I इस अवसर पर भारतीय रेल के 20 क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों के 258 प्रतिभागियों ने अपने- अपने नाटको का मंचन किया I
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी 20 क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों की टीमों द्वारा सांस्कृतिक रैली का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज में तथा पुरस्कार वितरण समारोह स्पंदन रेल अधिकारी क्लब, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के प्रांगण में आयोजित किया गया I प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु आये हुए रेलवे व इकाईयों की नाट्य टीमों के ठहरने एवं खान –पान एवं परिवहन सुविधा की व्यवस्था उत्तर मध्य रेलवे द्वारा उपलब्ध कराई गयी I
इस नाट्य महोत्सव के उदघाटन समारोह में उत्तर मध्य रेलवे के सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी I प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को कार्यक्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा सम्मानित किया गया I
इस नाट्य महोत्सव में आय, गबर घी चोर, अभिसप्त संध्या ,अग्नि शुद्धि, शकुनी,मौलिक अधिकार, असर कर्मो का, बोलुकट बियोली बेला, मुट्ठी में गोष्ठ, इंस्पेक्टर मातादीन चाँद पर सहित अन्य 10 नाटको का मंचन प्रतिभागी 20 क्षेत्रीय रेलवे व इकाईयों के नाट्य कलाकारों द्वारा किया गया I प्रतियोगिता में विजेता का निर्णय नाट्य विधा के प्रतिष्ठित निर्णायकों श्री अजय केशरी, श्री आलोक नायर एवं श्रीमती सुषमा शर्मा द्वारा किया जाएगा I
प्रतियोगिता का यह शानदार आयोजन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा संपन्न कराया जा रहा है I उक्त नाट्य प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 06.03.2025 को स्पंदन रेल अधिकारी क्लब में आयोजित किया जा रहा है I इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं शील्ड/ट्रोफी प्रदान की जाएगी I प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा I
इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि श्री उपेन्द्र चन्द्र जोशी, महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे उपस्थित रहेंगे I कार्यक्रम अपर, महाप्रबंधक, प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी, अध्यक्ष, उमरे सांस्कृतिक संगठन एवं सभी विभागाध्यक्ष, कार्मिक विभाग के सभी अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे I
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रेलवे टीमो को एवं अन्य विधाओं में कालाकारो को पुरस्कृत किया जायेगा I विभिन्न रेलवे से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने नाट्य अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति से श्रोताओं को आनंदित किया ।
अंतर रेलवे सांस्कृतिक नाट्य प्रतियोगिता -2024
