उत्तर मध्य रेलवे के क्रिकेटरों ने सेवा निवृत्ति के बाद किया अभिनंदन
प्रयागराज। फरवरी माह में भारतीय रेलवे में अपनी सेवा पूर्ण करके सेवानिवृत्त होने वाले शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर एवं भारतीय रेलवे टीम के कप्तान एवं चयनकर्ता रहे केबी काला का गुरुवार को अभिनंदन किया गया।
डीएसए मैदान पर उत्तर मध्य रेलवे के पूर्व एवं वर्तमान खिलाड़ियों की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर मध्य रेलवे खेलकूद संघ के क्रीड़ाधिकारी व वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने केबी काला को शॉल उड़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्ण रणजी क्रिकेटर मोहम्मद तारिफ, विनोद कुशवाहा, देवेश मिश्र, गिरधारी मिश्र, हसबीन अहमद, एलबी काला आदि ने केबी काला को माल्यार्पण कर एवं बुके देकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर केबी काला ने अपने क्रिकेट के दोनों को याद करते हुए कई बातें बताई। अपने अनुभव को साझा करते हुए केबी काला ने कहा कि संघर्ष एवं अनुशासन खिलाड़ी को मजबूत बनाता है। सफलता के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन अति आवश्यक है, उन्होंने अपने सभी पूर्व कप्तानों एवं साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया भी अदा किया।
केबी काला का सम्मान करने वालों में इम्तियाज करीम, सफदर अली, योगेंद्र पांडेय, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव, परवेज आलम, अस्करी अब्बास, विमलेश सिंह एवं उत्तर मध्य रेलवे के अनूप सिंह राकेश मिश्र, नितिन सिब्बल, श्रीराम यादव, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद रिज़वान, अजय कुशवाहा शिशिर मेहरोत्रा, रितेश सिंह, योगेश कुशवाहा आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन जावेद अहमद ने किया।