पुष्प प्रदर्शनी का सर्वोत्तम पुरस्कार मोतीलाल उद्यान इकाई को मिला

प्रयागराज।
मंडली फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में 26 वर्गों में विभक्त प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया संपूर्ण प्रदर्शनी का प्रथम पुरस्कार प्रभारी मोतीलाल उद्यान इकाई प्रयागराज को 21000 का चेक एवं 1949 से चल रही परंपरा के अनुसार अब्दुल कादिर कप प्रदान किया गया प्रदर्शनी का द्वितीय पुरस्कार बैंड स्टैंड इकाई को चलित शील्ड एवं 11000 का नगद धनराशि दी गई तृतीय पुरस्कार के रूप में अमित पाल हेस्टिंग रोड प्रयागराज को 5100 की नगद धनराशि दी गई पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कृष्ण मोहन चौधरी उपनिदेशक उद्यान, संजय कटियार मुख्य अभियंता नगर निगम अखंड प्रताप सिंह पूर्व उपनिदेशक उद्यान अशोक जैन अध्यक्ष मॉर्निंग वॉकर संगठन वंदना बोहरा सदस्य पुष्प प्रदर्शनी मुन्नू भैया पटेल, उमेश चंद्र उत्तम अधीक्षक राजकीय उद्यान चंद्रशेखर आजाद पार्क एवं विजय किशोर सिंह प्रभारी उद्यान औद्योगिक प्रयोग में प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज आदि के अलावा अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे  कार्यक्रम में गजल एवं संगीत का कार्य संदीप द्विवेदी द्वारा किया गया।
अधीक्षक राजकीय उद्यान प्रयागराज श्री उत्तम द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी में लगभग 70000 उद्यान प्रेमियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद पार्क का भ्रमण कर प्रदर्शनी को देखा गया।

Related posts

Leave a Comment