महिला रेलकर्मियों हेतु महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय में दिनांक 10.03.2025 को सांयकाल 16:00 बजे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेलवे मुख्यालय में कार्यरत महिला रेलकर्मियों हेतु महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वास्थ्य विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कार्मिक विभाग के सभाकक्ष में किया गया I इस अवसर पर डॉ. अपर्णा सक्सेना आहार विशेषज्ञ/केन्द्रीय रेलवे अस्पताल, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज द्वारा ब्याख्यान दिया गया I
यह संगोष्ठी महिला सशक्तिकरण एवं महिला स्वास्थ्य पर आयोजित किया गया था I संगोष्ठी में डॉ.अपर्णा सक्सेना, द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं और उनके बचाव तथा निदान के बारे में उपस्थित महिला रेलकर्मियों को जागरूक किया गया I इस बारे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखने से सम्बंधित अनेक बातों को समझाया I महिलाओं में होने वाली बिमारियों एवं खान-पान के प्रति महिलाओं को आवश्यक स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी संगोष्ठी में बताई गयी I
इस अवसर पर इस संगोष्ठी में उत्तर मध्य रेलवे, मुख्यालय के सभी विभागों से महिला रेलकर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I

Related posts

Leave a Comment