इस साल एपल का सबसे पतला आईफोन लॉन्च होने वाला है। एपल इसे iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च करेगा। इस आईफोन से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं, जिनमें लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक की डिटेल शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो ये आईफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। जैसा कि नाम से साफ है कि फोन का वजन भी बेहद कम हो सकता है। इस अपकमिंग आईफोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।
iPhone 17 Air लॉन्च होगा?
iPhone 16 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि एपल इस साल लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज में प्लस मॉडल को लॉन्च नहीं करेगा। इसे एयर मॉडल केसाथ रिप्लेस किया जाएगा। iPhone 17 Air को भी कंपनी इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। ऐपल का ये इवेंट 9 से 11 सितंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है। वहीं, फोन की सेल 18 से 19 सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है।
iPhone 17 Air को भारत में 90 हजार रुपये की प्राइज रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। एपल के इस सबसे पहले आईफोन की मोटाई महज 6.25mm हो सकती है। ये फोन मौजूदा आईफोन 16 प्रो से 2mm पतला होगा। ये नहीं कि, ये ऐपल के अब तक लॉन्च हुए सबसे पतले आईफोन 6 से भी पतला होगा। ये आईफोन 6.9mm मोटा है।
एपल के सबसे पतले आईफोन के फीचर्स की बात करें तो ये AI फीचर्स से लैस होगा। इसमें 6.6 इंच का Amoled डिस्प्ले होगा, जो 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस आईफोन में फिजिकल सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं होगा। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।