एक अप्रैल से शुरू होंगे 10वीं-12वीं में नॉन प्लान दाखिले; आवेदन की अंतिम तिथि 14 अप्रैल

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा में नॉन प्लान दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने नॉन प्लान दाखिले के लिए दाखिला शेड्यूल से लेकर दाखिला पात्रता संबंधी गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। पंजीकरण फॉर्म शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट edudel.nic.in. पर उपलब्ध है। दाखिले के लिए पंजीकरण 14 अप्रैल तक कराया जा सकता है।

23 अप्रैल को होगा कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन

पंजीकरण फॉर्म शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से डाउनलोड करके उसे पास के किसी स्कूल में जमा कराना होगा। इन कक्षाओं में दाखिला कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से होगा। इसके लिए टेस्ट 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मालूम हो कि नॉन प्लान दाखिले में दिल्ली के निवासी छात्रों को ही दाखिला दिया जाता है। शिक्षा निदेशालय ने नॉन प्लान दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकारी स्कूलों में नॉन प्लान दाखिलों के तहत उन बच्चों को दाखिला दिया जाता है जो किसी अन्य स्कूल से दाखिला लेना चाहते हों।

21 को प्रवेश पत्र और 26 अप्रैल को जारी होगा रिजल्ट

प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। जबकि 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक कॉमन एडमिशन टेस्ट होगा। इसका रिजल्ट 26 अप्रैल को जारी किया जाएगा। टेस्ट में उस छात्र को सफल घोषित किया जाएगा, जिसने प्रत्येक विषय में अलग-अलग और साथ ही कुल मिलाकर न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त किए हों।

पात्रता मानदंड

दसवीं-बारहवीं में दाखिले के लिए छात्र का पिछली कक्षा में पास होना जरूरी है। बारहवीं में साइंस के साथ गणित स्ट्रीम में दाखिला लेने के लिए छात्र का 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अंग्रेजी, बेसिक या स्टैंडर्ड गणित और साइंस में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। गणित के बिना साइंस स्ट्रीम लेने पर 55 फीसदी अंक की अनिवार्यता है लेकिन बेसिक व स्टैंडर्ड गणित में 40 फीसदी अंक व साइंस में 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। जबकि अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इसी तरह गणित के साथ कॉमर्स स्ट्रीम के लिए पचास फीसदी अंक जरूरी हैं।

अंग्रेजी व सोशल साइंस में 45 व गणित(स्टैंडर्ड-बेसिक) में 50 फीसदी अंक जरूरी हैं। जबकि बिना गणित के साथ कॉमर्स के लिए 50 फीसदी अंक और अंग्रेजी-हिंदी सोशल साइंस में 45 अंक जरूरी हैं।

ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की पढ़ाई के लिए विद्यार्थी का दसवीं में पास होना अनिवार्य है। जबकि ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम के साथ अर्थशास्त्र विषय लेने के लिए कुल अंक 45 फीसदी व गणित विषय लेने के लिए स्टैंडर्ड या बेसिक गणित में अंक 50 फीसदी अंक होना जरूरी है।

Related posts

Leave a Comment